बैंक करें परेशान तो न हों परेशान, ऐसे करें शिकायत, फौरन होगी कार्रवाई

img

उत्तर प्रदेश ।। क्या आप BANK या BANK के किसी शख्स से परेशान हैं? इस प्रश्न का उत्तर आप भी जानते हैं और हम भी, शायद ही ऐसा कोई शख्स हो जो BANK से परेशान ना हो। तो आईये आज हम आपको बताएंगे कि यदि BANK परेशान करें तो आप किससे और कैसे उसकी शिकायत करें।

इसका एक ही उत्तर है RBI, जिसके तहत सारे BANK काम करते हैं। गैर-BANK वित्तीय कंपनियां भी इसमें ही शामिल है, जिनका संचालन केंद्र BANK द्वारा किया जाता है। RBI की वेबसाइट पर अगर आप जाएंगे तो आपको एक फीचर देखने को मिलेगा, जिसका नाम है complaint management system (CMS) इसके जरिए आप घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

पढ़िएःड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले जरुर पढ़े ये खुशखबरी!

शिकायत दर्ज करने के लिए, आपको https://cms.rbi.org.in पर जाना होगा। उसके बाद file a complaint पर क्लिक करें। CMS डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध है और ऐप में भी है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News