डॉ कफील ने भाई को गोली मारे जाने को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा इस बीजेपी सांसद…

img

लखनऊ।। बीते 10 जून को डॉ कफील के भाई कासिफ जमील को कुछ लोगों ने गोली मार कर उन पर जानलेवा हमला किया था। 12 तारीख को लखनऊ KGMC में अपने भाई को एडमिट कराया। गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन काण्ड के बाद बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आये डॉ कफील आज लखनऊ में हैं। डॉ काफ़िल के भाई को कुछ दिन पहले गोली लगी थी, जिसके चलते आज वे लखनऊ में पत्रकारों के साथ बातचीत की।डॉ कफील ने भाजपा सांसद कमलेश पासवान और सतीश नागलिया पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा है कि इन लोगों ने भाई कासिफ को मारने के लिये शूटर्स को हायर किया।

प्रशासन से नाराज डॉ कफील ने आज लखनऊ में एक प्रेस-वार्ता करते हुये इस घटना से जुड़ें कई तथ्यों पर बात की। डॉ कफील ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर से मात्र 500 मीटर दूरी की दूरी पर उनके भाई पर हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ लेंगे का आश्वासन दिया था। जिसपर तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, “आज 6 दिन से ज्यादा हो गया लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी को नहीं पकड़ा।”

डॉ कफील ने भाई को गोली मारने को लेकर सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा 500 मीटर के…

इतना हीं नही डॉ कफील ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि, जो पुलिस वाले जांच कर रहे है, वही हमलावरों के साथ मिले हुये हैं। भाई पर हमले के बारे में बताते हुये कहा कि 2 हमलावरों ने उनके भाई की पीठ पर एक गोली मारी। जो स्कूटी पर सवार थे। उन्होंने कहा, “जो स्कूटी चला रहा था, उसने हेलमेट पहना था और दूसरे ने गमछा लपेटा था, मगर मेरा भाई उसे आंखों से पहचान सकता है।”

डॉ कफील के भाई को गोरखपुर में मारी गयी गोली, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

कफील अहमद ने ये भी बताया कि दूसरी गोली सामने की तरफ से मारी गयी जो उनके हाँथ को चीरते हुये निकली। तीसरी गोली बायें बाजू से गर्दन पे आके अटक गई। लेकिन मेरा भाई काशिफ भागता रहा,भागते हुये वो एक निजी हॉस्पिटल में खुद पहुंचे। वहां डॉक्टर ने ईलाज करने से मना कर दिया। फिर आस-पास के लोगों ने मदद कर ऑटो में डाल दिया और परिवार को सूचित किया गया। पुलिस ने कहा की पहले मीडिया को बताया गया फिर पुलिस को, लेकिन ये सरासर गलत है जब कि SSP शलभ को मेरे भाई ने खुद काल करके बताया था। जिसकी कॉल डिटेल है हमारे पास।

पुलिस ने मेरे भाई का फोन जब्त कर लिया। पहले डॉक्टर वजाहत ने मेरे भाई का इलाज किया। जिससे उसके बहते खून को रोका गया। CO प्रवीण सिंह ने कहा पहले मेडिको लीगल होगा। फिर एम्बुलेंस में लाद कर हम सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिको लीगल के लिये 1 घंटा लगा, फिर CO ने कहा कि मैं यहां के मेडिकल से सेटिस्फाई नही हूँ, मेडिकल कॉलेज चलना पड़ेगा। मैं अपने भाई को लेकर वहां से हॉस्पिटल के लिये भागा, पुलिस को बिना बताये।

BRD मेडिकल कॉलेज में यमराज के बीच भगवान बन गए डॉ. कफील

पुलिस ने हमारा पीछा किया, हॉस्पिटल में पुलिस वालों ने भाई का इलाज नही होने दिया, फिर हमें जबरन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। रात 11 बजे गोली लगी और 2.30 घंटे से ज्यादा मुझे पुलिस ने परेशान किया। मेरे भाई की हालत ख़राब हो रही थी, जो ऑपरेशन रात 11 बजे होना था वो सुबह 3 बजे हुआ। CO ने तानाशाही रवैया अपनाया मेरे और मेरे परिवार के ख़िलाफ़। पुलिस ने वादा किया था कि 48 घंटे में इसका खुलासा कर दिया जायेगा, आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नही हुआ।

Related News