आखिरकार वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला मलेरिया का रामबाण इलाज, जानिए क्या

img

डेस्क ।। वैज्ञानिकों ने मलेरिया के इलाज के लिए बहुत असरदार दवाई या कहे कि रामबाण इलाज ढूंढ लिया है। यह दवाई 2 ड्रग से मिलकर बनी है और वैज्ञानिकों ने इंसानों पर इसका सफल परीक्षण भी कर लिया है।

जर्मनी के टूबिगेन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकस मेडिसन और एक अन्य दवाई निर्माता कंपनी ने मिलकर मलेरिया को पूरी तरह ठीक करने वाली दवाई तैयार की है। यह ‘Fosmidomycin’ और ‘Piperaquine’ नाम के दो ड्रग को मिलाकर बनाई गई है।

पढ़िए- इस तरीके से मानव कर सकता है भगवान के साक्षात दर्शन !

वैज्ञानिकों ने इस दवाई के सफल टेस्ट में पाया है कि यह असरदार है, शरीर इसे झेल सकता है और साथ ही ये पूरी तरह सुरक्षित भी है। इस दवाई को एक से 30 साल के मलेरिया से ग्रस्त लोगों पर तीन दिन के लिए आजमाया गया। इस टेस्ट में सामने आया कि इन लोगों में से 83 गंभीर मरीजों पर दवाई का 100 प्रतिशत असर हुआ है।

शोध से जुड़े हुए एक वैज्ञानिक पीटर ने कहा कि यह अध्ययन क्लिनिकल शोध के क्षेत्र में एक बेहद अहम योगदान है।’ बता दें कि दो दवाईयों का ये मिश्रण शरीर में मौजूद मलेरिया के किटाणुओं को बढ़ने से रोकता है। इसके साथ ही इंसानी शरीर इस ड्रग को आसानी से झेल लेता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

फोटो- डेमो

Related News