इस बीमारी की वजह से हिंदुस्तान में जा रही हर साल हजारों महिलाओं की जान, जानिए लक्षण

img

अजब-गजब ।। सर्वाइकल कैंसर (ग्रीवा कैंसर) हिंदुस्तान में तेजी से बढ़ती एक ऐसी भयंकर बीमारी है जो महिलाओं को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। आंकड़े कहते हैं कि विश्व भर में 15 से 44 वर्षीय़ महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर (ग्रीवा कैंसर) के मामले 34 फीसदी तेजी से बढ़ रहे हैं।

पिछले वर्ष आई हैल्थ जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले हिंदुस्तान में हर साल 54,000 महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर (ग्रीवा कैंसर) के चलते हो रही है। इसका मुख्य वजह है उपचार के अभाव के साथ साथ लक्षणों की अनदेखी और नियमित जांच न करवाना भी है।

पढि़ए-सोते समय नजर आए ये चीजें, तो समझ लें कि मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी!

इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि इसके लक्षणों को पहचान लिया जाए। नियमित तौर पर सर्वाइकल कैंसर (ग्रीवा कैंसर) की जांच भी बेहद जरूरी है जिसका पालन एक जरूरी काम की तरह करना चाहिए। आइए जानते हैं कि सर्वाइकल कैंसर (ग्रीवा कैंसर) के लक्षण क्या है।

  • यदि योनि से अनियमित रक्तस्राव हो रहा है तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इंटीमेशन के दौरान ब्लीडिंग और दर्द भी सर्वाइकल कैंसर (ग्रीवा कैंसर) के शुरूआती लक्षणों में से एक है।
  • अगर अक्सर कमर और हाथ पैरों में दर्द हो रहा है तो सर्वाइकर कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। आमतौर पर महिलाएं पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द झेलती हैं। लेकिन अगर ये दर्द अधिक या रोज होने लगे तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News