img

लखनऊ ।। देश-भर में घूम-घूम कर पत्रकारों और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने वाली एक मात्र संस्था ऑल इंडिया मीडिया कॉउंसिल ने फिल्मी इंडस्ट्री में प्रवेश किया है। वह भगवान विश्कर्मा पर हिंदी भक्ति फिल्म बनाने का विचार कर रही है। इसी को लेकर प्रोड्यूसर ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा देश-भर में घूम-घूमकर समाज के लोगों से विचार-विमर्श कर रहें है और इसी कड़ी में कल लखनऊ में समाज के लोगों से मुलाकात की।

राम आसरे

खबर के अनुसार, विश्वकर्मा फिल्मस के बैनर तले बनने जा रही श्री भगवान विश्वकर्मा जी के ऊपर भक्ति फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा से मुलाकात की और सलाह-मशविरा लिया।

पढ़िए- लोकसभा उप-चुनाव: पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने सपा प्रत्यासियों को जिताने के लिए की अपील

तो वहीं पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा पर बनने जा रही फिल्म में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

राम आसरे

पढ़िए- 86 साल पहले बने इस विश्वकर्मा मंदिर की है ये खास बात, यहाँ…

आपको बता दें कि प्रोड्यूसर श्री विश्वकर्मा ने पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश विधान सभा के पूर्व विशेष सचिव डाक्टर सी. पी. शर्मा, हरेन्द्र विश्वकर्मा, रामअवतार विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, गजेन्द्र शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, अरूण विश्वकर्मा, मनोज कुमार शर्मा, अल्का शर्मा, पन्नालाल शर्मा सहित समाज के अन्य लोगों के साथ विचार विमर्श किया।

राम आसरे

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñêÓñ«Óñ¥Óñ¿ÓñªÓñ¥Óñ░ ÓñøÓñÁÓñ┐ ÓñòÓÑç Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑï. ÓñêÓñÂÓÑìÓñÁÓñ░ ÓñÂÓñ░Óñú ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ Óñ¿ÓÑç Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñ»Óñ¥ ÓñëÓñÜÓÑìÓñÜÓññÓñ░ ÓñÂÓñ┐ÓñòÓÑìÓñÀÓñ¥ Óñ©ÓÑçÓñÁÓñ¥ ÓñÜÓñ»Óñ¿ ÓñåÓñ»ÓÑïÓñù ÓñòÓñ¥ ÓñÜÓÑçÓñ»Óñ░Óñ«ÓÑêÓñ¿

--Advertisement--