img

नई दिल्ली ।। बीते सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद राहुल गांधी ने आज अहमदाबाद में Press conference का संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में कुछ लोगों का विकास ही हुआ है।

www.upkiran.org

तो वहीं, मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि पहली बार देख रहा हूं कि समाज के सभी वर्ग सरकार से नाराज हैं। PM मोदी पर राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने अब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलना बंद कर दिया है। तो वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की C-प्लेन की यात्रा को हवा-हवाई बताया। PM मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि है PM मोदी का विकास एक तरफा है। हमने गुजरात के लिए 1 विजन तैयार किया है।

पढ़िए- महिला सांसद ने IAS अधिकारी को क्यों कहा कि ‘मैं तुम्हारी जिंदगी नर्क बना दूंगी’

गुजरात चुनावों के दौरान मंदिरों के दर्शन पर राहुल गांधी ने बताया है कि BJP कहती है कि मैं मंदिर नहीं जाता हूं लेकिन मैं हमेशा मंदिर जाता हूं। उन्होंने कहा है कि मैं इससे पहले केदारनाथ मंदिर भी गया था और हमने 3 से 4 महीने में गुजरात की जनता की आवाज सुनी है। हम जनता से पूछकर उनकी मर्जी से विकास करेंगे।

Press conference में राहुल गांधी ने आगे कहा कि HAL से राफेल डील छीनने पर पीएम मोदी कुछ क्यों नहीं बोलते हैं? इस डील में विमान 136 से 36 हो गए लेकिन PM ने कुछ नहीं कहा।

PM मोदी के भाषणों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके भाषणों को सुनकर ही पता चलता है कि वे कितना घबरा गए हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि गुजरात चुनाव में जबरदस्त नतीजे आने वाले हैं।

मणिशंकर अय्यर के बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने यह साफ कर दिया कि इस तरह की चीजे में बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ¿ÓÑç ÓñëÓñáÓñ¥Óñ»ÓÑÇ AK 47 ÓññÓÑï Óñ«ÓñÜ ÓñùÓñ»ÓÑÇ ÓñûÓñ▓Óñ¼Óñ▓ÓÑÇ, Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñûÓÑ£ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»ÓÑç Óñ╣Óñ¥ÓñÑ

--Advertisement--