img

नई दिल्ली ।। गुजरात विधानसभा के अन्तिम चरण के लिए आज 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आपको बता दें कि पहले चरण में 68 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था एवं आज इससे ज्यादा वोटिंग हो सकती है।

www.upkiran.org

तो वहीं अहमदाबाद के राणिप में PM नरेंद्र मोदी ने वोट डाला है। यहां पर पोलिंग बूथ पर भारी जमावड़ा लगा रहा। PM मोदी के आने से पूर्व ढोल नगाड़े बजाना शुरू हो गए थे। चुनाव आयोग ने इसे अनसुना कर दिया।

पढ़िए- PM MODI ने पाकिस्तान से आए C प्लेन से किया गुजरात में प्रचार !

आज यहां कई दिग्गज प्रत्याशियों का फैसला होगा, तो वहीं कई दिग्गज भी वोट डालेंगे। फाइनल राउंड की वोटिंग से पहले PM नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने Tweet किया।

PM नरेंद्र मोदी ने Tweet कर जनता से मतदान करने के लिए अपील की, तो वहीं राहुल गांधी ने Tweet कर कहा कि गुजरात चुनाव में नवसृजन की शुरुआत हो चुकी है, 1-1 वोट लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाएगा।

विधानसभा की 93 सीटों के लिए कुल 851 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमे 782 पुरुष एवं 69 महिला प्रत्याशी हैं। जिन 93 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है, वहां 2012 के विधानसभा चुनावों में BJP को 52 सीटें, कांग्रेस को 39 सीटें व अन्य के खाते में केवल 2 सीटें गईं थी।

पढ़िए- मोदी के करीबी नेता ने आरक्षण के खिलाफ दिया बड़ा बयान

तो वहीं अगर लोकसभा के नतीजों के हिसाब से देखें तो BJP को 81 सीटों पर बढ़त है, जबकि कांग्रेस के खाते में महज़ 12 सीटें हैं। दूसरे चरण में कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा जिसमें मेहसाणा सीट पर गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का मुकाबला कांग्रेस के जीवाभाई से है, वडगाम सीट पर BJP के विजयकुमार हरखाभाई के सामने कांग्रेस समर्थिक उम्मीदवार जिग्नेश मेवानी हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा की 93 सीटों के लिए कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 782 पुरुष एवं 69 महिला प्रत्याशी हैं। जिन 93 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है, वहां 2012 के विधानसभा चुनावों में BJP को 52 सीटें, कांग्रेस को 39 सीटें व अन्य के खाते में केवल 2 सीटें गईं थी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

CM Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ¿ 2 ÓñòÓñ░ÓÑÇÓñ¼ÓÑÇ D.M. ÓñòÓÑï ÓñòÓÑïÓñ░ÓÑìÓñƒ Óñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑüÓñ¿Óñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ¿Óñ┐Óñ▓ÓñéÓñ¼Óññ ÓñòÓñ░Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ¥ Óñ½Óñ░Óñ«Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--