नई दिल्ली ।। पीएम मोदी के गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से लगभग 1 माह पूर्व पाटीदार आरक्षण आंदोलन (Patidar Reservation Movement) के नेता हार्दिक पटेल की एक कथित सेक्स सीडी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
www.upkiran.org
तो वहीं इस पर हार्दिक पटेल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर छेड़छाड़ से तैयार कर Social Media पर Viral किया गया है एंव उन्हें बदनाम करने की वजह से भाजपा ‘‘गंदी राजनीति’’ कर रही है। कथित वीडियो हार्दिक जैसा एक युवक देखा जा सकता है, जो एक अज्ञात महिला के साथ है।
सीडी आने के पश्चात हार्दिक पटेल ने कहा है कि मैंने पहले भी कहा था कि इन लोगों का प्लान गंदी राजनीति की ओर चलता जा रहा है। ऐसा होता रहेगा और लड़ाई जारी रहेगी, जिसको जो करना है कर ले।
हार्दिक ने आगे कहा कि यह बदली गयी Clip है और आने वाले दिनों में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मैं सबूत खुद दूंगा। मुझे बदनाम करके भाजपा सत्ता में बने रहना चाहती है।
पढ़िए- BJP मंत्री की SEX-CD मामले में पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी से मीडिया जगत में हड़कम्प
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वीडियो 16 May 2017 का है जिसे एक होटल में बनाया गया है। जब यह वीडियो दोपहर बाद प्रकाश में आया तो हार्दिक पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सदस्यों के साथ एक मीटिंग में थे एंव वह विपक्षी कांग्रेस द्वारा दिये गये सेवाओं पर चर्चा कर रहे थे। देखिए वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=ucHLz-R5-MI
हालाँकि यूपी किरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो- सोशल मीडिया
_721644349_100x75.png)
_69389395_100x75.png)
_429830006_100x75.png)
_1911412115_100x75.png)
_1858856681_100x75.png)