अगर आपका का है ये Password तो हो जाएं सावधान, किसी भी समय हो सकता है Hack

img

डेस्क ।। आज के दौर में जितनी ही आसान सुविधाएं उपलब्ध हैं उतना ही बड़ा ख़तरा है इनके दुरूपयोग का भी है। आज के डिजिटल होते समय में लोग अपने सारे जरूरी दस्तावेज जैसे की बैंक के कागजात जीमेल के जरिए या किसी और माध्यम से Online रखने लगे हैं।

लेकिन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ आज के चोर और हैकर भी उतना ही ज्यादा एडवांस हो गए हैं। ऐसे में Password बनाते समय हमे सचेत होना जरूरी है।नहीं तो कोई शातिर हैकेर बस एक क्लिक से सारे जरूरी दस्तावेज या फिर आपका बैंक खाते पर डाका डाल सकता है। इस साल एक ऐसी लिस्ट जारी की गई है जिसमे दुनिया के सबसे खराब Password लिखे हैं।

पढ़िए- लोकसभा चुनाव से पहले अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, हर पार्टी के लिए आई बुरी खबर, सपा-बसपा-भाजपा और कांग्रेस में हड़कंप

यानी कि ये ऐसे Password हैं जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है।तो अगर आप भी ऐसे ही कोई Password इस्तेमाल करते हैं तो उसे तुरंत बदल दें। नहीं तो आपका कोई पर्सनल डेटा किसी हैकर के हाथों में जा सकता है।

Password मैनेजमेंट कंपनी स्प्लैश आईडी ने इस साल के 100 ऐसे Password की लिस्ट जारी की जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है। इन खराब Password में सबसे टॉप पर है 123456।

दूसरा सबसे खराब Password है password लोग समझते हैं की ये कोई हैक नहीं कर सकता लेकिन ये Password सबसे आसानी से हैक होते हैं।इसी तरह से कुछ और Password भी हैं जैसे qwerty और admin ये ऐसे ही कुछ Password हैं जो कि बहुत आसानी से हैक किए जा सकते हैं। अगर आप भी ऐसे Password यूज़ करते हैं तो उन्हें तुरंत बदल दें।

अक्सर लोग अपनी आसानी के लिए ऐसे Password रखते हैं जो कि उनके लिए बाद में बड़ा ख़तरा बन जाते हैं। जैसे अपना या अपने किसी परिवार वाले या बीवी, बच्चों का नाम। अगर आप भी ऐसा ही कुछ Password के तौर पर रखते हैं तो सावधान हो जाए। क्योंकि ऐसे Password को हैक करना बहुत ही आसान है।

ध्यान रखें कभी भी अपने जीवन की कोई महत्वपूर्ण डेट जैसे अपना या किसी करीबी का बर्थडे, या कोई और ख़ास दिन की तारीख कभी भी Password के रूप में नहीं ना रखें।

फोटो- फाइल

Related News