नई दिल्ली।। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाने वाले CBI जज
शिवपाल सिंह अपने रवैये के चलते लगातार विवाद मे बनें हैं। पहले यूपी के
अपने पैतृक गांव मे विवादित जमीन पर कब्जे के विवाद और अब शिवपाल
सिंह की कार्यशैली को लेकर एक और प्रकरण शुरू हो गया है। खबर के मुताबिक
रांची जिला बार एसोसिएशन ने CBI कोर्ट के स्पेशल जज शिवपाल सिंह की
अदालत का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
www.upkiran.org
एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार विद्रोही ने बताया कि 19 से 24 जनवरी तक
अधिवक्ता जज शिवपाल सिंह की अदालत का पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे।
अधिवक्ताओं ने CBI जज शिवपाल सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं के साथ
दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
जेल में पहली बार मिलने गये तेजस्वी ने लालू यादव से मिलने के बाद महागठबंधन को लेकर दिया ये बयान
सूत्रों के अनुसार, CBI जज शिवपाल सिंह के खिलाफ एसोसिएशन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। गुरुवार को अधिवक्ता सत्यनारायण प्रसाद ने एसोसिएशन से शिकायत की थी कि जज शिवपाल सिंह की अदालत में उनका एक टाइटल अपील का मामला चल रहा है। पिता के निधन से सत्यनारायण ने अधिवक्ता सुरेश सिंह के माध्यम से एक माह का समयावेदन दिया था, लेकिन न्यायाधीश ने उनके प्रार्थना पत्र पर गौर न करते हुये दूसरे दिन ही तारीख रख दी।
लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज जमीन घोटाले में फंसे, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट
दूसरे दिन भी समयावेदन देकर आग्रह किया गया कि अधिवक्ता सत्यनारायण प्रसाद बहस करने नहीं आ सकते। इसलिए श्राद्ध कर्म के बाद केस में तिथि मुकर्रर की जाये। लेकिन जज शिवपाल सिंह ने इसका कोई संज्ञान ही नहीं लिया और फिर दूसरे दिन की तिथि निर्धारित कर दी। इसके साथ ही वह अधिवक्ता सुरेश सिंह के साथ बड़े ही अमर्यादित तरीके से पेश आये।
यूपी किरण की खबरों की अपडेट पाने के लिये कृपया हमारे पेज को like करें।
कुछ अधिवक्ताओं ने पूर्व में भी न्यायाधीश के खिलाफ अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की शिकायत की थी। जिस पर बार एसोसिएशन ने CBI जज शिवपाल सिंह की अदालत का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
--Advertisement--