अभी- अभी: बंद हुए 200-500 और 2000 के भारतीय नोट, आम जनता को लगा तगड़ा झटका, जानिए पूरा मामला

img

नेशनल डेस्क ।। भारत में तो नोटबंदी के बाद 1000 और 500 रुपये के नोट बंद हो गए, जिसके बाद भारत की जनता में त्राहिमाम हो गया था। अब भारत की करेंसी को पड़ोसी देश नेपाल में बैन कर दिया गया है।

नेपाल में 100 रुपये से अधिक का कोई भी नोट नहीं चलेगा। यानी नेपाल में 2000 और 500 के भारतीय नोट को बैन कर दिया गया है। इन में 200 का नोट भी शामिल है। नेपाल कैबिनेट ने तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का आदेश दिया है।

पढ़िए- RBI ने 200 और 2000 के नोट को लेकर किया बड़ा ऐलान, नहीं जानने वाले बाद में पछतायेंगे

नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अब 100 रुपये से ज्यादा के नोट यानी 200, 500 और 2000 रुपये का नोट ना रखें। यानी नेपाल में अब 100 रुपये तक के ही भारतीय नोट मान्य होंगे।

आपको बता दें कि भारत में जब नोटबंदी हुई थी, तब नेपाल में बड़ी मात्रा में 500 और 2000 के पुराने नोट थे। जिसके कारण वो नोट वहां पर ही अटक गए थे। इसी समस्या को देखते हुए नेपाल में अब इन नोटों के इस्तेमाल पर ही रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि भारतीय मुद्रा नेपाल में आसानी से चलती थी। नेपाल के कई बैकों में सैकड़ों करोड़ पुराने नोट फंसे हुए थे, जो वापस नहीं हो पाए थे। बता दें कि 8 नवंबर, 2016 को भारत सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसमें 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर बैन लगा दिया गया था।

फोटो- फाइल

Related News