अंतरिक्ष वर्ल्ड में हिंदुस्तान को मिली बड़ी कामयाबी, स्‍वदेश निर्मित A-SAT ने मार गिराई दुश्‍मन की…

img

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी ने बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक के बाद देश को संबोधित किया। संबोधन में उन्‍होंने देश के वैज्ञानिकों द्वारा हासिल महत्‍वपूर्ण उपलब्‍धि की ओर ध्‍यान दिलाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि कुछ ही वक्त पहले हिंदुस्तान ने अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है।

हिंदुस्तान खुद को अंतरिक्ष महादेश बन गया है। अमेरिका, चीन और रूस के बाद हिंदुस्तान अकेला देश है, जिसे ये बड़ी उपलब्‍धि हासिल हुई है। उन्‍होंने बताया, अब से कुछ ही देर पहले LEO लो ऑर्विट सेटेलाइट को हिंदुस्तान द्वारा निर्मित A-SAT सेटेलाइट ने मार गिराया है।

पढ़िए-अपने शहीद भाई का चेहरा छूना चाहती थी बहन, बड़ा भाई बोला- मैं लूंगा पाकिस्तान से बदला

पीएम मोदी ने बताया, केवल 3 मिनट में सफलतापूर्वक ये ऑपरेशन पूरा किया गया है। मिशन ऑपरेशन शक्‍ति के अंतर्गत सभी निर्धारित लक्ष्य प्राप्‍त कर लिए गए हैं। ये सभी हिंदुस्तानीयों के लिए गर्व की बात है। सबसे पहले मैं मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं। विश्‍व में स्‍पेस और सेटेलाइट का महत्‍व बढ़ता ही जा रहा है, शायद जीवन इसके बिना अधूरा हो जाएगा।

फोटो- फाइल

Related News