img

नई दिल्ली ।। अमेरिका की तरफ से सैन्य मदद रोके जाने के बाद घबराए पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कदम की कवायद शुरू की है। पाकिस्तान सरकार की ओर से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।

Online मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने ये ऐलान किया है कि जो भी आतंकियों और आतंकी संगठनों को फंडिंग कर रहे हैं, उन्हें दस साल की जेल के साथ बड़े जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

पढ़िए- एक और नया फतवा हुआ जारी, अब मुस्लिमों के इस चीज से करना होगा परहेज

Times of India की खबर के अनुसार, पाकिस्तानी सरकार की ओर से एक आतंकी संगठनों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें मसूद अजर का लश्कर-ए-तैयबा और हाफिज सईद का जमात उद दावा भी शामिल है।

सरकार ने पाकिस्तान के 1997 एंटी टेररिजम एक्ट और यूएन के 1948 एक्ट का हवाला देते हुए कार्रवाई की धमकी दी है। दरअसल, अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य और आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है और अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि जब तक पाक आतंकियों के खिलाफ कदम नहीं उठाएगा, उनकी ओर से इस रोक को जारी रखा जाएगा।

पढ़िए- बम लेकर घूम रहा किम जोंग, पढ़िए पूरी खबर

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 7 हजार करोड़ की सैन्य मदद पर रोक लगाई है। यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Tweet करते हुए पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि हमने पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की मदद की है और उसने ये पैसा सिर्फ आतंकियों की मदद और उन्हें पनाह देने में की है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ©ÓÑìÓñ▓Óñ┐Óñ« Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ©Óñª Óñ©ÓÑç ÓñÁÓñ┐ÓñªÓÑçÓñ Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñòÓñ┐ Óñ╣Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñÁÓÑïÓñƒ ÓñòÓÑÇÓñ£Óñ┐ÓñÅ, ÓññÓÑï ÓñëÓñ¿ÓÑìÓñ╣ÓÑïÓñéÓñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ£ÓñÁÓñ¥Óñ¼

--Advertisement--