img

अजब-गजब ।। विश्व में ऐसे अनेक जलकुंड हैं, जिनके रहस्य आज तक अनसुलझे हैं। बता दें, एक ऐसा ही रहस्यमयी कुंड भारत में भी मौजूद है। इस कुंड का रहस्य जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। वे सोचने लग जाते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो आइये जानते हैं इस रहस्यमयी कुंड के संबंध मे-।

बता दें, यह रहस्यमयी कुंड झारखंड के बोकारो जिले में स्थित है। इसके मामले में बताया जाता है कि अगर कोई कुंड के सामने ताली बजाता है तो पानी स्वतः ही ऊपर उठने लगती है। ये देखने में ऐसा लगता है जैसे किसी बर्तन में पानी उबल रहा हो। इस रहस्य का पता आज तक भू-वैज्ञानिकों के द्वारा भी नहीं लगाया जा सका है।

पढ़िए-इस वजह से बनती है पेट में गैस, ऐसे करें अपना इलाज

लोग इसे दलाही कुंड के नाम से जानते हैं। बता दें, ये कंक्रीट की दीवारों से घिरा हुआ है। कहा जाता है इस कुंड में से गर्मियों के समय ठंडा तथा सर्दियों में गर्म पानी निकलता है। ये भी एक रहस्य ही बना हुआ है।

लोगों की ऐसी मान्यता है कि इस कुंड के पानी में स्नान करने से चर्म रोग से मुक्ति मिलती है। भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि इस कुंड के जल से स्नान करने पर चर्म रोग दूर होते हैं तो इसका अर्थ ये हुआ कि इसमें गंधक व हीलियम गैस मौजूद है।

इस स्थान पर प्रति वर्ष मकर संक्रांति मेला लगाया जाता है। बहुत दूर-दूर से लोग यहां स्नान करने हेतु पहुँचते हैं। इस रहस्यमयी कुंड के निकट ही दलाही गोसाईं नामक देवता का स्थान है, जहां हर रविवार को लोग पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--