नई दिल्ली।। जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 2013 में सोनिया गाँधी ने किया था। उसी रिफाइनरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास पीएम मोदी 16 जनवरी को बाड़मेर में फिर से करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस रिफाइनरी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार ने तब घाटे का सौदा बता कर बंद करवा दिया था। इसे लेकर कांग्रेस मोदी पर हिंदू कार्ड से हमला बोल रही है।
www.upkiran.org
इन सबसे अलग बाड़मेर में भाजपा सरकार की नींद उड़ा देने वाली राजनीति तब देखने को मिली, जब एक निर्दलीय विधायक के समर्थन में लोग बेरोजगारी, फसल ऋण माफी और एक सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति के लिये लाखों की संख्या में रैली में पहुंचे। लोग ट्रेनों के अंदर और छतों पर बैठकर रैली में पहुंचे। ये लाखों की भीड़ किसी पार्टी खास की नहीं बल्कि खींवसर के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की रैली के लिये जुटी।
हिंदुस्तान में बिना ज्यादा प्रचार के इस टॉफ़ी का बिज़नेस है 6600 करोड़, इस तरह से हो गया प्रसार
जाटों की इस भीड़ ने भाजपा की वसुंधरा सरकार को बेचैन कर दिया है। बता दें कि जसवंत सिंह के साथ किये व्यवहार से राजपूत पहले से ही नाराज हैं और अब जाटों की लाखों की भीड़ ने भी भाजपा के लिये परेशानी खड़ी कर दी है। बेरोजगारी और किसानों की कर्ज-माफी जैसे मुद्दों पर ये भीड़ जुटी है। हनुमान बेनीवाल ने भाजपा को ललकारा है कि मेरी इतनी भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैली में जुटाकर दिखायें।
योगी के गोरखपुर महोत्सव को एनसीपी ने कहा बेशर्म सरकार, बताया 290 बच्चों की मौत का जश्न
इस सबसे अलग बाड़मेर में सपने दिखाने की एक अलग ही राजनीति चल रही है। वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सोनिया गांधी को बुलाकर यहाँ तेल रिफाइनरी का शिलान्यास करवाया था। जिसे भाजपा वसुंधरा राजे ने सत्ता में आते ही घाटा का सौदा बताकर बंद कर दिया। अब वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव है तो वसुंधरा राजे ने 16 जनवरी को फिर से शिलान्यास करने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाया है।
11 साल के मासूम बच्चे ने की पिता की शिकायत तो, पुलिस ने उठाया ये कदम
पूर्व सीएम अशोक गहलोत इस मामले पर भाजपा पर उन्हीं के हिंदू कर्म-कांड का हवाला देकर आरोप लगा रहे हैं कि एक जगह हुये मंत्रोच्चार के कार्यक्रम को रद्द कर फिर उसी जगह पूजा करना ठीक नहीं है।
इसको लेकर गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी है कि शिलान्यास की हुई योजना का दुबारा शिलान्यास करने आना आपके लिये सम्मानजनक नहीं है। जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी कहते हैं कि कांग्रेस ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम से महंगा करार किया था। हालाँकि चुनावी वर्ष में तेल रिफाइनरी के शिलान्यास ने कांग्रेस को भी सियासी फायदा नहीं दिया था अब ऐसे में भाजपा को देगी इसमें संदेह लग रहा है।
--Advertisement--