img

लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी के दलित प्रेम की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए बीएसपी दलित बाहुल्य गांवों में चौपाल लगाएगी। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने पार्टी से युवाओं को जोड़ने का भी निर्देश दिया है।

पढ़िए- राम गोपाल यादव को बड़ा झटका, अखिलेश यादव ने इस नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव आने से पहले बूथ स्तर तक संगठन को खड़ा करना चाहती है। इसके लिए जोनल प्रभारियों को काम पर लगाया गया है।

इस संबंध में पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे दलित बस्तियों में चौपाल लगाएं। इसमें क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर के साथ नेता भी शामिल हों।

पढ़िए- कैराना चुनाव में मायावती अखिलेश यादव के साथ मिलकर खेलेगी बड़ा दांव, भाजपा में हड़कंप

आपको बता दें मिशन 2019 को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ग्राम स्वराज अभियान चला रही है, जिसके तहत सीएम से लेकर व पार्टी के सूत्रों तक गांवों में चौपाल लगाने से लेकर दलित के घर खाना खा रहे हैं।

फोटोः फाइल

--Advertisement--