लखनऊ ।। यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव की हार पर बहुजन समाज पार्टी की हार की कसर समाजवादी पार्टी विधान परिषद चुनाव में निकालेगी। आपको बता दें कि प्राधिकृत तौर पर घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सपा इस चुनाव में बसपा को एक सीट देगी।
गौरतलब यह है कि दोनो पार्टियां विधान परिषद के चुनाव की 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेंगे और ऐसा होने से गठबंधन को मजबूती मिलने के साथ साथ 2019 की नींव भी बनेंगी।
पढ़िए- इसलिए विपक्ष के निशाने पर मायावती, बचाव में उतरेंगे अखिलेश यादव
पढ़िए- इस फ़िल्मी हस्ती ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी, कहा मैं अखिलेश यादव से…
आपको यह भी बता दें कि तीन विधान परिषद चुनाव के लिए 9 April से नामांकन शुरू होंगे। सपा-बसपा के बीच राज्यसभा चुनाव व विधान परिषद चुनाव को लेकर आपसी सहमति बनी थी। तय हुआ था कि सपा राज्यसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी को अपने अतिरिक्त वोट देंगी। इसके बदले बसपा विधान परिषद चुनाव में सपा का समर्थन करेगी।
पढ़िए- मिशन 2019: लालू से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, सियासी अटकलें तेज
बताया जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद की 1 सीट बहुजन समाज पार्टी को देने का मन बना लिया है। हालांकि, इस बात पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम क्या करेंगे आपको क्यों बताएं? उनके इस कथन का अर्थ निकाला जा रहा है कि अखिलेश सपा-बसपा की दोस्ती को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--