चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटा, छात्रा की मौत

img

Kazakhstan. मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर सो जाना कितना खतरनाक हो सकता है कि इससे किसी की मौत हो सकती है। कजाख्स्तान में स्मार्टफोन मोबाइल की बैटरी फटने से एक छात्रा की मौत हो गई।

 

स्मार्टफोन छात्रा के बेड पर उसकी तकिए के नीचे रखा था और चार्जिंग में लगा था। घटना कजाख्स्तान की है जहां एल्युआ एसेत्काईजी नाम की 14 वर्षीय छात्रा अपने स्मार्टफोन पर गाने लगाकर सुनते-सुनते रात में सो गई। इसके बाद सुबह तब छात्रा के घरवाले उसके कमरे में गए तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है।

पढि़ए-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- कांग्रेस ने जारी की 20 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

और तकिया के नीचे रखा स्मार्ट फोन फटा पड़ा है। खबरों के अनुसार चार्जिंग में लगे फोन में धमाका हुआ जो उसके सिर के ठीक नीचे था। और छात्रा की मौत इसी धमाके के कारण हो गई। पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना के वक्त स्मार्टफोन चार्जिंग में लगा था।

फोन के ब्लास्ट होने से छात्रा के सिर में काफी चोंटे भी आई हैं। माना जा रहा है कि सिर में हुई किसी अंदरूनी चोट के कारण ही उसकी मौत हो गई। फॉरेंसिक विशेषज्ञों का दावा है कि फोन सुबह करीब तीन-चार बजे क वक्त अत्यधिक गर्म होने की वजह से फटा और इसी कारण छात्रा की मौत हो गई। यह फोन किस ब्रांड का है इसका खुलासा नहीं किया गया।

Related News