मोदी सरकार का ये बिल बढ़ाने वाला है आपकी मुश्किलें, जान लें वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

img

उत्तर प्रदेश ।। पीएम मोदी की अगुवाई वाली “मोदी 2.0” को बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2016 से ही “Motor Vehicles Amendment” बिल को पास कराने का सपना लेकर चल रही पीएम मोदी की सरकार को 2019 में सफलता मिली है।

दरअसल, मोटर वाहन संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है, जहां सरकार अल्पमत में थी। इससे पहले लगभग सात दिन पहले ये बिल लोकसभा में पास हुआ था, लेकिन तब राज्यसभा सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। इस बिल को लोकसभा में पेश करते हुए नितिन गडकरी ने विपक्ष के नेताओं से इस बिल को पास करने की अपील की थी।

पढ़िए-पेंशन धारकों के लिए बड़ी खबर, जल्दी जाएं बैंक, नहीं तो पेंशन होगी निरस्त

बिल अब प्रेसिडेंट के हस्ताक्षर के बाद कानून की शक्ल ले लेगा। इसके बाद अब यदि कोई भी शख्स ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते हुए पाया गया तो उसे दस गुना कर जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा कई मामलों में जेल तक हो सकती है। दरअसल, सड़क हादसों को रोकने के लिए मोदी सरकार ये बिल लेकर आई है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये बिल एक सराहनीय कदम है, लेकिन ट्रैफिक तोड़ने वालों के लिए ये सबसे बड़ी खतरे की घंटी है।

फोटो- फाइल

Related News