लखनऊ ।। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी रणनीतियां बना रहें और अपने बेटे अखिलेश यादव समेत पार्टी का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे उनके समर्थक झूम उठे।
दरअसल, पूर्व सीएम एंव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कहना है कि पार्टी 2019 को लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्हें किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है। पार्टी को चुनाव का लंबा अनुभव है। आपको बता दें कि यादव रविवार को एक विवाह समारोह में शरीक होने आगरा आए थे। मुलायम सिंह यादव के इस बयान अखिलेश यादव की राहें आसान हो गई और भाजपा में हड़कंप मच गया है।
पढ़िए- उप चुनाव: कैराना लोकसभा सीट को लेकर अखिलेश यादव ने बनाई ये रणनीति, मुलायम सिंह…
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी को किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है। उन्होंने बहुत चुनाव लड़े और लड़वाए हैं। इसकी चिंता दूसरों को करनी चाहिए। गठबंधन के सवाल को पूर्व मुख्यमंत्री टाल गए। इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बोले कि जब समय आएगा तब बता दिया जाएगा। उनके साथ चुनिंदा पदाधिकारी ही मौजूद रहे। शेष कार्यक्रम स्थलों के बाहर ही खड़े रहे।
पढ़िए- अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा अब समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह की…
जैसे ही नेताजी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की गाड़ी विवाह समारोह में पहुंची तो वहां मौजूद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है’ नारे से पूरा पंडाल गूंज उठा।
फोटोः फाइल
--Advertisement--