उत्तराखंड-अवैध खनन का ऑडियो-वीडियो वायरल, विधायक के आड़े आ रहे दरोगा को किया ट्रांसफर

img

नैनीताल। इस समय जिले में एक ऑडियो और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि जनपद के बेतालघाट थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का कच्चा-चिट्ठा किस्मे कैद है. गौरतलब है कि अवैध खनन से संबंधित दो ऑडियो और दो वीडियो प्राप्त हुए हैं।

वहीं प्राप्त ऑडियो और वीडियो में खास बात यह है कि वीडियो जनपद के एसएसपी की ओर से दो उप निरीक्षकों का बागेश्वर स्थानांतरण किये जाने के बाद आया है। खबर ये भी है कि दोनों दरोगाओं के लिए स्थानांतरण पर प्रस्थान करने की तिथि 18 नवंबर यानी आज की नियत की गई है। इन दो दरोगा में से एक बेतालघाट थाने के दरोगा सादिक हुसैन हैं।

चीन में मुसलमानों पर हो रहा इस तरीके से अत्याचार, सामने आए ये दस्तावेज़

ऑडियो में उनकी व थानेदार रोहताश सिंह सागर की आवाजें बताई जा रही हैं। इन सभी वीडियो व ऑडियो की किसी तरह की पुष्टि हम किसी भी तरीके से नहीं करते हैं। लेकिन शुरआती दृष्टि से देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि जैसे जनपद की जिम्मेदार व्यवस्था विधायिका की गुलाम हो गई है।

दुनिया की चौथी सबसे खतरनाक एयरफोर्स के पायलट बनने की रखते हैं चाहत, तो करना होगा ये काम

वीडियो में थानेदार संबंधित विधायक अथवा उसके अवैध खनन के लिए ‘ससुरे’ शब्द का भी प्रयोग कर रहा है। वहीं अवैध खनन करने वालों के दृष्टिकोण से देखें तो जब ‘सैंया भये थानेदार तो डर काहे का..’ पिसना तो निचले दर्जे के लोगों को ही है।

उत्तराखंड- गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी के खर्च का ब्योरा मांगा!

जिले में फैल चुके इस वीडियो में पुलिसकर्मी खनन सामाग्री से भरे ट्रक को रोकते और पूछताछ करते हुए नज़र आए रहे हैं. वहीं एक वीडियो डम्पर से सम्बंधित लोग बिना रॉयल्टी के 10 कुंतल से अधिक खनन समाग्री ले जाने की बात कर रहे हैं. इसी वीडियो तथ्य के अनुसार ये समाग्री किसी जलाल पट्टे से लाने की बात कही जा रही है. साथ ही गाड़ी को रानी खेत के कोई कुवार्बी जी की बताई जा रही है.

वहीं ऑडियो में पुलिस का एक दरोगा इस मामले की जानकारी थानेदार को दे रहा है. साथ ही दरोगा ने कहा की वो वैध खनन के जानकारी पर मौके पर पहुंचा है. वहां नदीम नाम के व्यक्ति के 5-8 डम्पर है. दरोगा जी ट्रक को साथ ही थाने लाने की परमिशन मांग रहे थे. इस पर थानेदार ने बताया की ये सभी ट्रक दूसरे जिले के विधायक एक है. उनका फोन आया था. वहीं दूसरे ऑडियो की बात करे तो इसमें थानेदार दरोगा को गाडी लाने से मना किया जा रहा है.

थानेदार ने कहा कि गाड़ी लाओगे तो सीज़ करनी पद जाएगी. मामले में विधायक की बात हुई है. दरोगा कहता रह जाता है कि क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है. लेकिन थानेदार विधायक की बात रख कर उसे वापस बुला रहे है. कहता है कि चलने दो ससुर को।

जानिए किसे कहा जाता THE MISSING 54, पाकिस्तान से इसका क्या है रिश्ता

गौरतलब है कि इस मामले को डेढ़-दो माह पुराना बताया जा रहा है. वहीं क्षेत्र में एक भाजपा विधायक का नदी में स्टोन क्रेशर और इसके लिए अवैध खनन करने की बात भी चल रही है.

जब इस ऑडियो- वीडियो के जानकारी के लिए एसएसपी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये 2018 का पुराना मामला है जिसको संज्ञान में लिया जायेगा। साथ ही कहा कि ऑडियो से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि आवाज़ किसकी है.

Related News