img

नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी के सांसद नेपाल सिंह ने सेना के जवानों की शहादत पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सेना में लोग रोज मरेंगे ही, ऐसा कोई देश नहीं है जहां झगड़े में सेना का जवान नहीं मरता हो।

उन्होंने कहा कि गांव में भी जब झगड़ा होता है तो आदमी मरता ही है। कोई ऐसी डिवाइस बताओ जिससे आदमी न मरे, कोई ऐसी चीज बनाओ जिससे गोली का कोई असर ही न हो। आपको बता दें कि BJP सांसद का बयान ऐसे समय में आया है जब पुलवामा में रविवार को सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।

पढ़िए- 2019 के चुनाव को लेकर RSS ने भाजपा को दी धमकी, कहा अगर ऐसा नहीं हुआ…

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के फिदायीन दल ने CRPF Training Center पर हमला कर दिया था। इसमें CRPF के 5 जवान शहीद हो गए थे। रविवार सुबह करीब 2 बजे आतंकियों का दल पुलवामा के लेथपोरा स्थित 185 CRPF बटालियन के Training Center में घुस गया था। घुसते ही आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं।

तैनात संतरी ने रोकने की कोशिश की जिसमें 3 जवान घायल हो गए। बाद में इन जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। गोलियां बरसाते हुए आतंकी सेंटर की 1 इमारत में जाकर छुप गए और गोलीबारी करने लगे थे।

हालांकि, बाद में BJP सांसद ने इस बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मैंने सेना का अपमान नहीं किया। अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। आपको बता दें कि नेपाल सिंह यूपी के रामपुर से सांसद हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓññÓñ¥Óñ¿Óñ¥ÓñÂÓñ¥Óñ╣ ÓñòÓñ┐Óñ« Óñ£ÓÑïÓñéÓñù Óñ¿ÓÑç ÓñÅÓñò Óñ¼Óñ¥Óñ░ Óñ½Óñ┐Óñ░ ÓñªÓÑÇ ÓñºÓñ«ÓñòÓÑÇ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ¬Óñ░Óñ«Óñ¥ÓñúÓÑü Óñ╣ÓñÑÓñ┐Óñ»Óñ¥Óñ░…

--Advertisement--