अजब गजब ।। इस विश्व में हर जगह भिन्न-भि्न्न तरह की हैरान कर देने वाली परम्पराएं निभाई जाती है। कुछ जगह पर तो ऐसे रिवाज होते हैं जिसे देखकर या उसके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आज हम आपकों एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में ना तो आपने कभी सुना होगा और ना ही देखा होगा। इस गांव में ऐसी प्रथा निभाई जाती हैं जहां पर एक बाप ही अपनी बेटी से शादी करता है।

जी हाँ सुनकर आप भी हैरान ही गए होंगे और बस ये ही सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी होती होगी जो पिता को अपनी ही बेटी से शादी करनी पड़ती है। तो चलिए हम आपको इस प्रथा की सच्चाई के बारे में बता ही देते है।
पढ़िए-भारत के इस राज्य में 5 लोग उतारते हैं लड़की के कपड़े, फिर करते हैं ऐसा काम
ये प्रथा बांग्लादेश की मंडी जनजाति में निभाई जाती है। इस जनजाति में एक ओरोला डालबोट नाम की लड़की रहती है। जिसकी उम्र 30 साल है। ओरोला डालबोट जब छोटी थी तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। पिता के गुजर जाने के बाद ओरोला डालबोट की माँ ने दूसरी शादी कर ली है।
ओरोला डालबोट जब बड़ी हुई तो उसको पता चला कि उसको दूसरा पिता नॉटेन ही उसका दूसरा पति है। जी हाँ जब से ओरोला डालबोट 3 साल की थी तब ही उसकी शादी दूसरे पिता से करवा दी गई थी। इसके बाद से हो ये यहाँ की प्रथा बन गई थी जब कोई महिला बेटी को जन्म देती है तो उस बच्ची की शादी उसके पिता से ही करवाई जाती है।

_1674708198_100x75.png)
_1239511837_100x75.png)

