आज ही के दिन कप्तान कोहली ने खेला था भारतीय टीम के लिए पहला मैच, बना डाले थे इतने रन

img

झारखंड ।। 18 अगस्त अधिकतर लोगों के लिए ज्यादा मायने नहीं रखता है। यह दिन उन्ही लोगों को याद रहता है जिनका बर्थडे होता है या इस दिन उन्होने कोई खास काम किया होता है। यही बात अगर हम देश के संदर्भ में करें तो आज के दिन भारतीय क्रिकेट को एक चमकता हुआ सितारा मिला था। उस सितारे का नाम था कप्तान कोहली।

कप्तान कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के विरूद्ध खेला था। दाम्बुला में खेले गए इस मैच को कोहली कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। इस मैच में कोहली ने गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरूआत की थी लेकिन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए।

पढ़िए-उधर वेस्टइंडीज में खेलने में व्यस्त हैं जडेजा, इधर इंडिया से आई उनके लिए बेहद अच्छी खबर

कप्तान कोहली ने अपने पहली अंतर्राष्ट्रीय पारी में 33 मिनट तक बल्लेबाजी की और उसमे 22 गेंदे खेलकर सिर्फ 12 रन बनाए थे जिसमे 1 चौका शामिल था। इस मैच में टीम इंडिया 46 ओवर में सिर्फ 146 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। श्रीलंका ने यह मैच 91 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीता था।

इस तरह विराट की शुरूआत बहुत हीं खराब रही। लेकिन कौन जानता था कि यही खिलाड़ी आगे चलकर रन मशीन बन जाएगा और बल्लेबाजी के बड़े से बड़े रिकॉर्ड को चुटकियों में तोड़ता जाएगा। आज विराट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 20,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वेस्टइंडीज के विरूद्ध वनडे श्रृंखला तक कुल 68 शतक और 95 अर्धशतक लगा चुके हैं। यहां तक कि अब वो टीम इंडिया के कप्तान भी हैं।

आज भले हीं विराट अपनी उस पहली पारी और पहले मैच को अपने खराब प्रदर्शन के कारण नहीं याद रखना चाहेंगे लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन बहुत खास है। इस दिन ही भारतीय क्रिकेट का यह चमकता सितारा क्रिकेट जगत पर पहली बार उदय हुआ था। कप्तान कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11 साल पूरे करने पर बहुत-बहुत बधाई।

फोटो- फाइल

Related News