पाकिस्तान में गिरे F-16 के पाकिस्तानी पायलट को भीड़ ने समझा हिंदुस्तानी, पीट-पीटकर कर दी हत्या

img

नई दिल्ली ।। भारतीय बॉडर में Air Strike के मकसद से घुसे पाकिस्तानी F-16 के पायलट शहाजुद्दीन को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भीड़ ने मार डाला। पाकिस्तानी फाइटर जेट F-16 को इंडियन एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया था।

F-16 फाइटर जेट को पायलट शहाजुद्दीन उड़ा रहे थे। अंग्रेजी वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, F-16 के क्रैश होने के बाद पायलट शहाजुद्दीन पैराशूट के जरिए बाहर निकल गए थे।

पढ़िए- हिंदुस्तान के विरूद्ध F-16 लड़ाकू जहाज इस्तेमाल कर बुरा फंसा पाकिस्तान, अमेरिका ने…

पायलट शहाजुद्दीन पैराशूट पीओके के नौशेरा सेक्टर में पहुंच गए। लेकिन जैसे ही वो अपनी सरजमीन पर उतरे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें भारतीय पायलट समझ लिया। जिसके बाद पाकिस्तानी भीड़ ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। उन्हें पता चला कि यह हमारा ही आदमी है तो शहाजुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। वह रिटायर्ड एयर मार्शल का बेटा था।

शहाजुद्दीन की मौत की खबर का खुलासा लंदन के एक वकील खालिद उमर ने किया। खालिद के अनुसार, उन्हें F-16 फाइटर जेट उड़ा रहे पायलट के परिजनों से सूचना मिली थी कि शहाजुद्दीन का विमान मार गिराया गया है। शहाजुद्दीन अपने विमान से बाहर निकल गए थे। वह जब जमीन पर पहुंचे तब वहां की भीड़ ने उन्हें इंडियन एयर फोर्स का विंग कमांडर समझकर मार दिया।

फोटो- फाइल

Related News