KBC 10- इस शख्स ने खोल दी अमिताभ बच्चन की 40 साल से भी ज्यादा पुरानी पोल, जानकर…

img

नई दिल्ली ।। अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों को बीच पॉपुलर है। सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित होने वाले केबीसी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। गुरुवार के एपिसोड में ओडिशा के कोरापुट से रवि कुमार हॉट सीट पर बैठे। शो के दौरान कंटेस्टेंट और अमिताभ बच्चन ने अपनी लाइफ के कई राज साझा किए। खास बात यह है कि रवि कुमार ने बिग बी के 40 साल पुराने राज को खोला।

कंटेस्टेंट ने सालों पुराने किस्से को दुनिया के सामने बताया, जिसे अमिताब बच्चन कभी अपने फैन्स के सामने नहीं लाना चाहते थे। रवि कुमार ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन को कॉमिक्स की एक क्लीप दिखाई। सुप्रीमो नाम के इस कैरेक्टर वाली कॉमिक्स का राज अमिताभ बच्चन से जुड़ा था। राज यह था कि सुप्रीमो कैरेक्टर अमिताभ बच्चन पर ही बनाया गया था।

पढ़िए- प्रियंका-निक जोनस को लगेगा तगड़ा झटका, अभी नहीं होगी उनकी शादी

इस दौरान बिग बी ने पत्रकार पम्मी बख्शी का भी जिक्र किया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि पम्मी बख्शी ने उनसे कहा था कि उन पर एक कॉमिक्स बननी चाहिए। जिसके बाद बिग बी पर सुप्रीमो नाम की कॉमिक्स की शुरुआत हुई थी। अमिताभ बच्चन ने रवि से कहा, ”यह कई सालों पुरानी बात है, अब शायद ही किसी को याद या मालूम हो। आपने पुरानी यादें ताजा कर दीं।”बता दें कि सुप्रीमो कॉमिक्स 80 के दशक में प्रकाशित हुई थी।

रवि कुमार अपनी सूझबूझ और समझदारी से 25 लाख रुपए की धनराशि अपने नाम करने में सफल हुए। दरअसल 50 लाख रुपए के सवाल पर उनके पास कोई लाइफलाइन शेष नहीं थी और सवाल का सही जवाब पता न होने के कारण उन्होंने गेम विक्ट कर दिया। रवि कुमार से 50 लाख रुपए के लिए सवाल पूछा गया था- 1970 से प्रकाशित भारत का पहला दैनिक संस्कृत अखबार कौन साथ है। रवि कुमार ने सवाल का जवाब गेस करते हुए ‘सुधर्मा’ कहा और यह सही जवाब था।

फोटो- फाइल

Related News