पीएम मोदी को चुनाव में मिला इस देश की रानी का समर्थन, कहा- जीत के लिए…

img

नई दिल्ली ।। हिंदुस्तान के पड़ोसी देश नेपाल की रानी और विश्व प्रवासी असोसिएशन की अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राजलक्ष्मी ने ही प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन दिया है। वाराणसी की प्रतिष्ठित परिवार में जन्मी राजलक्ष्मी का विवाह नेपाल के शाही खानदान में राजा शिव प्रकाश के साथ हुआ है।

नेपाल में कुछ वक्त रहने के पश्चात वह यूएस जाकर शिफ्ट हो गई, लेकिन हिंदुस्तान की संस्कृति, धर्म आदि की रक्षा के लिए अनेक काम किए हैं। नेपाल की रानी ने कहा कि संस्कृत के शब्द, मंत्र हमारे ऋषि मुनियों द्वारा लिखित है। इनका उच्चारण करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है हमें पता नहीं चलता है और हम इनका इस्तेमाल करते हैं।

पढ़िए-हवा में रडार से अचानक गायब हुआ विमान, सभी यात्रियों की दर्दनाक मौत

अपनी संस्कृति को बचा कर अगली पीढ़ी तक ले जाने की जिम्मेदारी हम लोगों की है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोडऩे में प्रयागराज कुंभ ने भी बड़ा कार्य किया है। हम लोगों का संगठन संस्कृत भाषा में अखबार के प्रकाशन को लेकर गंभीर है। वाराणसी में हुए प्रवासी हिंदुस्तानी सम्मेलन पर कहा कि इसका और ज्यादा फायदा होना चाहिए था। इस सम्मेलन से प्रवासी हिंदुस्तानियों का देश के प्रति और सम्मान बढ़ा है। हिंदुस्तान को जानने व समझने की ललक युवा पीढ़ी में और ज्यादा हुई है।

फोटो- फाइल

Related News