नई दिल्ली ।। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव से पहले विश्व का एक और सम्मान मिला है। रूस ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘St andrew award’ देने का फैसला किया है। इसकी मंजूरी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दे दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था। रूसी दूतावास ने अपने एक बयान में कहा है कि पीएम मोदी को ‘St andrew award’ (रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) देने का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी को ये सम्मान हिंदुस्तान और रूस के रिश्तों को मजबूत करने के लिए दिया गया है।
पढि़ए-हिंदुस्तान को मिला इन तीन देशों का साथ, मसूद अजहर और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी
बता दें कि ये अवॉर्ड पाने वाले पहले हिंदुस्तानीय प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले ये सम्मान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी मिल चुका है। इसी साल फरवरी में भी पीएम नरेंद्र मोदी को साउथ कोरिया ने सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया था।
_383939472_100x75.png)
_549138641_100x75.jpg)
_2138976664_100x75.jpg)
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)