रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, सिर्फ इतने रुपए में कीजिए दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के दर्शन

img

लखनऊ ।। बीते साल 2018 में गुजरात में बने Statue of Unity को अगर आप देखने जाना चाहते है तो 4 मार्च का इंतजार कर लीजिए, क्योंकि इंडियन रेलवे इसे देखने वालों को एक खास तोहफा देने जा रही है।

इसके अंतर्गत आप केवल Statue of Unity ही नहीं, बल्कि भारत के कई और धार्मिक पर्यटन स्थल भी घूम सकते है। जिसमें त्रयंबकेश्वर मंदिर नासिक, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिग खंडवा (मध्य प्रदेश), शिरडी में साईं बाबा, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिग औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिग (उज्जैन) शामिल हैं।

पढ़िए- पुलवामा अटैक के बाद सेना के लिए आई और बुरी खबर, आर्मी के कैप्टन…मचा हड़कंप

याद दिला दें कि गुजरात में स्थित 182 फीट ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति Statue of Unity का उद्घाटन पीएम मोदी ने 5 महीने पहले किया था। रेलवे भारत दर्शन के तहत यह विशेष ट्रेन चंडीगढ़ से 4 मार्च को शुरू करेगी। भारत दर्शन याजना के तहत इस इसमें सात रात और 8 दिनों का पैकेज उपलब्ध होगा और इस पैकेज की कीमत 7,560 रुपए है।

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में चंडीगढ़ के अलावा अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर से भी चढ़ने-उतरने की सुविधा दी गई है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए इस पैकेज को डिजाइन किया गया है। ट्रेन वडोदरा स्टेशन पर रुकेगी और यहीं से यात्रियों को बस से Statue of Unity ले जाया जाएगा।

फोटतो- फाइल

Related News