img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ।। राज्यसभा चुनाव के लिये चुनाव कांग्रेस पार्टी ने भी अखिलेश यादव की तर्ज पर भाजपा के विरुद्ध एकजुट होकर मात देने की रणनीति बना ली है। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुक्रवार को होने वाली वोटिंग में बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को मजबूती देने के लिये कांग्रेस ने सिंगल वोट देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक प्रथम वरीयता का वोट बीएसपी के पक्ष में देंगे ताकि द्वितीय वरीयता के वोटों का जोखिम न बढ़ सकें।

www.upkiran.org

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा तैनात किये गये पर्यवेक्षक प्रमोद तिवारी ने लखनऊ पहुंच कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। देर शाम प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी पहुंच गये। बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्रा ने भी पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता कर वोटों की जोड़-तोड़ का गणित बनाया।

राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई डिनर पार्टी में शिवपाल ने कहा, अखिलेश को…

दोपहर 12 बजे विधानमंडल दल नेता अजय कुमार लल्लू ने विधायकों की बैठक में पार्टी के व्हिप की जानकारी दी। सभी विधायकों को 23 मार्च को वोटों की गिनती होने तक लखनऊ में रुकने को कहा गया। विधानमंडल दल नेता लल्लू का कहना है कि बीजेपी को हराने और बीएसपी के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की जीत प्रथम वरीयता की वोटों से सुनिश्चित करने पर जोर रहेगा।

इस विधायक ने किया एलान, कहा राज्यसभा चुनाव में बसपा को खुलेआम दूंगा समर्थन

उनका कहना था कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और बीजेपी को हराने के लिए अन्य दलों से भी सहयोग मिलेगा। आज शाम विधायकों को वोट डालने के बारे बताया जायेगा। उन्होंने कांग्रेस से क्रास-वोटिंग की संभावना से इन्कार किया। बता दें कि कांग्रेस के 7 और बसपा के 19 विधायक हैं।

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñÂÓÑüÓñ░ÓÑé ÓñÿÓÑçÓñ░Óñ¥Óñ¼ÓñéÓñªÓÑÇ, Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¥ Óñ¡ÓÑêÓñ»Óñ¥…

--Advertisement--