img

उत्तर प्रदेश ।। भारत दौरे के अन्‍तर्गत टेस्‍ट सीरीज और वनडे सीरीज समाप्‍त हो चुकी है। आपको बता दें कि टेस्‍ट व वनडे सीरीज में इंडियन टीम शानदार खेल प्रदर्शन करते हुये दोनो सीरीजों में जीत हासिल कर ली है। अब टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 4 नवम्‍बर को खला जायेगा पर उससे पहले वेस्‍टइंडीज टीम में हुई तूफानी खिलाड़ी की वापसी कप्‍तान ने कहा कि अब हरा कर दिखाओं।

आपको बता दें कि वनडे में शानदार जीत हासिल कर अब टी20 में इंडियन टीम की भिड़ंत वेस्‍टइंडीज से होने वाली है। जानकारी के लिये बता दें कि टी20 सीरीज की शुरूवात 4 नवम्‍बर से की जाने वाली है।

पढ़िए- कप्तान कोहली ने खोला राज, T-20 टीम से क्यों हुए बाहर धोनी और क्या होगा उनका भविष्य

हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले ही शब्‍दो की लड़ाई की शुरूवात हो चुकी है, क्‍योंकि टेस्‍ट सीरीज में 2.0 और वनडे सीरीज में 3.1 से इंडियन टीम ने करारी हार दी है। जिससे वेस्‍टइंडीज टीम बौखलाई हुई है। यही वजह है कि इस बार वेस्‍टइंडीज टीम हर संभव प्रयास करेगी कि उसे जीत मिल सके। इसी लिये इस बार अपनी टीम में कई महत्‍वपूर्ण बदलाव किये है। तो वहीं एक सबसे खतरना खिलाड़ी को भी सामिल किया गया।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बार टी20 के लिये वेस्टइंडीज टीम में कई मजबूत खिलाड़ियों की वापसी हुई है उनमे से एक खिला‍ड़ी सबसे खतरनाक है जिसका नाम आंद्रे रसेल है।

आपको बता दें कि रसेल टी20 का सबसे खतरनाक हरफनमौला खिलाड़ी है,हाल ही में हुए एक प्रीमियर लीग में आंद्रे रसेल ने एक ही मैच में सबसे तेज टी20 शतक और हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया था। इनके टीम में लौटने के पश्‍चात वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा है कि अब हमारी टीम बहुत अधिक मजबूत हो गई है और अब हमें हराना आसान नहीं है,हालांकि इंडियन टीम में भी कई महत्‍वपूर्ण बदलाव हुये है। जिससे इस बार का खेल और भी रोमांचक होने वाला है।

फोटो- फाइल

--Advertisement--