img

नई दिल्ली ।। RSS ने विजयादशमी के मौके पर मंगलवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इंडियन आर्मी की तैयारी और सुरक्षा नीति को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की।

उन्‍होंने देश के विकास और राष्‍ट्रीयता की राह में आड़े आने वालों पर निशाना भी साधा। धारा 370 के मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को नसीहत भी दी। उन्‍होंने कहा कि पाक पीएम को कश्‍मीर मुद्दे पर दुर्भावना से ग्रसित होकर दुष्‍प्रचार से दूर रहने को कहा।

पढि़ए-सेना पर बड़ा आतंकी हमला, हमले में इतने की गई जान, चारों और मची खलबली…

आरएसएस अध्यक्ष ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए मोदी सरकार को एक साहसी फैसला करार दिया। उन्होंने बताया कि कश्मीर में पीएम मोदी और उनकी सरकार ने जो कर दिखाया उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।

मॉब लिचिंग की आड् में हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग़ पश्चिमी तरीका है। इसे एक साजिश के अंतर्गत हिंदुस्तान के संदर्भ में पेश किया जा रहा है। लिंचिंग जैसी घटनाओं से RSS का कोई लेना-देना नहीं है। संघ हमेशा ऐसी घटनाओं के विरूद्ध रहा है। RSS मतभेद के बावजूद कानून और संविधान की मर्यादा में रहने की सीख देता है।

--Advertisement--