img

नई दिल्ली ।। बीते महीने की 11 तारीख को र‍िलीज हुई एक्टर व‍िक्‍की कौशल की फ‍िल्‍म Uri: The Surgical Strike बॉक्‍स ऑफ‍िस पर छाई हुई है। 41 द‍िन में इस फ‍िल्‍म ने हिंदुस्तान में अब तक 229.77 करोड़ की कमाई कर ली है।

फ‍िल्‍म व्यापार के जानकार उम्‍मीद कर रहे हैं कि ये फ‍िल्‍म जल्‍द ही 250 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। रोजाना इसकी कमाई में इजाफा हो रहा है। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर Uri ने कई हिंदी फ‍िल्‍मों का र‍िकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और नजर सलमान खान की फ‍िल्‍म पर है।

पढ़िए- पुलवामा अटैक को लेकर रामगोपाल ने पाकिस्तानी पीएम की लगा दी क्लास, कहा- प्यारे प्रधानमंत्री …

इस फ‍िल्‍म की वजह से सलमान खान के ल‍िए व‍िक्‍की कौशल खतरा बन गए हैं। अगर Uri की कमाई इसी तरह चलती रही तो इस वीक में यह सलमान खान की फ‍िल्‍म किक के लाइफटाइम कलेक्‍शन केा पीछे कर देगी। 2014 में ईद पर रिलीज हुई क‍िक ने भारत में 231.85 करोड़ की कमाई की थी। Uri इस आंकड़े से स‍िर्फ कुछ कदम ही दूर है।

इंडियन आर्मी की शौर्य गाथा को देखने ज्यादा संख्‍या में दर्शक स‍िनेमाघर पहुंच रहे हैं। पुलवामा अटैक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फ‍िल्‍म Uri की टिकट ब‍िक्री बढ़ गई है। जिसकी वजह से इस फ‍िल्‍म को दोबारा से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किए जाने की योजना है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Paytm और Bookmyshow.com भी अलग से इस फ‍िल्‍म की टिकट ब‍िक्री को प्रमोट कर रहे हैं।

फोटो- फाइल