दिन निकलते ही आतंकियों की गोलीबारी से दहल उठा पुलवामा, फिर सुरक्षाबलों ने एक झटके में मार गिराए इतने…

img

उत्तराखंड ।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया है। ये घटना पुलवामा के अवंतीपोरा की बताई जा रही है।

भारतीय जवानों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर पूरे इलाके की नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते ही आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। वहीं, अनंतनाग में भी मुठभेड़ की खबर मिली है।

पढ़िएःइस इलाके में आर्मी ने 47 आतंकियों को किया ढेर, आतंकी कैंपों में मची भगदड़, 5 जवान शहीद

खबर के मुताबिक, अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में शनिवार सुबह आतंकवादियों के विरूद्ध CRPF की 130 बटालियन, 55 आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने ऑपरेशन चलाया और 2 आतंकियों के मार गिराया। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान शौकत अहमद बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बड़े आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आर्मी को मिले इनपुट के अनुसार, आतंकी घाटी में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। यही वजह है कि यहां सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

फोटो- फाइल

Related News