पाकिस्तान के इन 3 गेंदबाजों के आगे खामोश रहा सहवाग का बल्ला, 18 बार हुए हैं OUT!

img

झारखंड ।। वीरेंद्र सेहवाग को को नहीं जानता। इन्होंने इनका पहल वन डे पंजाब में 1999 में पाकिस्तान के विरूद्ध खेला था। इस मैच में वे सिर्फ एक रन बनाकर OUT हो गए थे।

वीरू ने पाकिस्तान के विरूद्ध कई पारियां खेली है जिनमे वे बेहतरीन प्रदर्शन भी के चुके है जैसे कि मुल्तान में खेली गई 309 रन की पारी। लेकिन पाकिस्तान के ऐसे 3 गेंदबाज है जिनसे हमेशा वीरू OUT हो जाते है। इन तीन गेंदबाजों ने इन्हे 18 बार OUT किया है।

पढ़िए-टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर सकते है ये 3 खिलाड़ी

  • शोएब अख्तर- इन्हे द रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने वीरू को कुल 5 बार OUT किया है। जिनमे एक बार तो दूसरी ही बॉल पर OUT कर दिया था।
  • शाहिद अफरीदी- ये पाकिस्तान टीम के अल राउंडर है जिन्होंने वीरू को 6 बार OUT किया है। इन्होंने 4 बार वन डे में एक बार T 20 और एक बार टेस्ट मैच में OUT किया है। और तो और 4 बार कैच भी किए है इनके शॉट्स।
  • राणा नावेद उल हसन- ये पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज है जिन्होंने वीरू को सात बार OUT किया है। जिनमे 6 बार वन डे और एक बार टेस्ट मैच में OUT किया है। इन्हे तो वीरू ने भी बराबर टक्कर दी है और इनकी गेंदों पर कई बार अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

फोटो- फाइल

Related News