img

नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी ने भाजपा के खिलाफ रणनीतियां बनाते हुए बागी नजर आ रहे है। पू्र्व केंद्र मंत्री अरूण शौरी ने अब विपक्षों के एक सुझाव दिया है, जिससे भाजपा को गहरा झटका लग सकता है।

www.upkiran.org

जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी ने कहा कि विपक्षी दलों के चुनावों में भाजपा को हराने के लिए उसके खिलाफ एक संयुक्त प्रत्याशी उतारकर सिर्फ 2 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला कराने पर सर्वसम्मति से फैसला करना चाहिए।

पढ़िए- मायावती बागियों को लेकर सख्त, चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया ये सन्देश

शौर ने कहा कि ‘जैसा कि इस्लामी चरमपंथ में होता है, अगर कोई प्रवचन दे रहा है तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब वे हथियार उठाकर जमीन कब्जा लेते हुए हैं तो यह असल समस्या बन जाती है। आपको उन्हें सैन्य तरीके से हराना होगा।’

पढ़िए- मुख्यमंत्री की बहू को कोई असुविधा न हो, VIP ट्रीटमेंट के लिये खाली करा लिया हॉस्पिटल का एक फ्लोर

पूर्व केंद्र मंत्री ने एक परिचर्चा में यह भी कहा कि ‘इसलिए लोकतंत्र में भी, इस तरह के बलों की हार चुनावी सुधार के जरिये होनी चाहिए। विपक्ष व अन्य के नेताओं को एक संकल्प लेना चाहिए कि भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार है।’

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñåÓñêÓñ¬ÓÑÇÓñÅÓñ© ÓñàÓñ½Óñ©Óñ░ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñçÓñ©ÓÑìÓññÓÑÇÓñ½Óñ¥, ÓñçÓñ© Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ▓ÓÑ£ÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ

 

--Advertisement--