शनि देव को करना खुश, तो ऐसे करें पूजा, मिलेगा ‘शनि दोष’ से छुटकारा

img

डेस्क ।। शानि देवता को अगर खुश करना है तो आज के दिन आपको कुछ उपाय करने पड़ेंगे, जो आज हम आपको बताएंगे। सभी लोग यह जानते हैं कि शनि देव न्याय के देवता माने जाते है।

बहुत से लोग उनसे डरते हैं मगर वह ऐसे देवता हैं जो सभी के कर्मों का फल देते हैं। उनसे कोई भी बुरा काम नहीं छुपा है। कुंडली में यदि शनि अशुभ हो तो व्यक्ति को किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है। आइये जानते हैं शनिवार को शनि देव की पूजा कैसे की जाती है जिससे आपको फल प्राप्‍त हो-

पढ़िए-इन 5 राशियों पर अगले 10 वर्षों तक शनिदेव रहेंगे मेहरबान, छप्पर फाड़कर गिरेगा पैसा

  • हर शनिवार को मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं। इस दीपक को भगवान के मंदिर में उनकी शिला के सामने जलाएं।
  • यदि आपके घर के आस पास शनि देव का मंदिर ना हो तो दिया पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं।
  • शनि महाराज को तेल के दिये के साथ काली उड़द और फिर कोई भी काली वस्‍तु भेंट करें।
  • शनि देव को भेंज चढ़ाने के बाद शनि चालीसा पढ़ें।
  • शनि देव की पूजा करने के बाद हनुमान जी भी पूजा करें। उनकी मूर्ति पर सिंदूर लगाएं और केला चढ़ाएं।
  • आखिर में शनि देव का मत्र पढ़ें। ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: .

फोटो- रचनात्मक

Related News