
उत्तर प्रदेश ।। यूपी में सबसे बड़ा व सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार एक बार फिर टुटने की कगार पर आ गया है। अपनी ही पार्टी में उच्च दर्जा ना मिलने की वजह से सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चे का गठन कर दिया है
पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का कहना है कि इस सेक्युलर मोर्चे के सहारे वह छोटे-छोटे दलों को जोड़ेंगे। बताया जा रहा है कि उनकी इस घोषणा ने प्रदेश के कई बाहुबलियों के लिए नया रास्ता खोल दिया है। जिन बाहुबलियों को SP व BJP टिकट देने से कतरा रहे थे, उनके लिए ये बहुत खास मौका हो सकता है।
पढ़िए- पार्टी का ऐलान करने बाद पहली बार शिवपाल ने अखिलेश यादव से किया बड़ा सवाल, हचलच तेज
यूपी की देवरिया जेल में सजा काट रहे बाहुबली नेता अतीक अहमद भी शिवपाल के सेक्युलर मोर्चे में शामिल होने की बात आ सकती है। अतीक अहमद शिवपाल यादव के लिए बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में पार्टी में काम कर सकते हैं।
पढ़िए- वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान, BJP पर लगाए ये आरोप
शिवपाल सिंह यादव की नई टीम में विजय मिश्रा और धनंजय सिंह भी शामिल हो सकते है। आपको बता दें कि इन 2 दिग्गजों को किसी भी पार्टी ने चुनाव की टिकट नहीं दिया। ऐसे में दोनों नेताओं के अच्छा अवसर नजर आ रहा है।
फोटो- फाइल
--Advertisement--