लखनऊ ।। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव की नजदीकियां अब और बड़ती नजर आ रही है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों बेचौनी है। क्योंकि शिवपाल सिंह यादव 2019 का चुनाव लड़ेंगे।
खबर के अनुसार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के साथ साथ शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक नए रूप में दिखेंगे।
पढ़िए- लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने खेला दलित कार्ड, दिए ये निर्देश
आपको बता दें कि शिवपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाने के साथ ही उनको 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ाये जाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही चर्चा ये भी है कि शिवपाल यादव को सपा संरक्षक मुलायम सिंह की आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
साथ ही शिवपाल यादव 2019 के लोकसभा चुनावों में लिये जाने वाले हर अहम फैसले के लिये भी जिम्मेदार होंगे। रणनीतिकारों का मानना है कि बहुत जल्द समाजवादी पार्टी और अधिक मजबूती के साथ दिखायी पड़ेगी।
पढ़िए- राम गोपाल यादव को बड़ा झटका, अखिलेश यादव ने इस नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी
पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी में कुछ दिग्गज नेता भी शामिल होंगे और पार्टी के कुछ बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
फोटोः फाइल
--Advertisement--