लखनऊ ।। एक समय में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी कहे जाने वाले अमर सिंह ने उन्हें लेकर चौंकाने वाला बड़ा बयान दिया है।
सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने नेताजी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उनका राजनीतिक वेश्या की तरह इस्तेमाल किया। यह अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।
पढ़िए- मुलायम सिंह यादव ने किया बड़ा एलान, मैनपुरी से नहीं यहां से लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मुलायम सिंह को नहीं छोड़ा बल्कि मुलायम ने उनसे किनारा कर लिया है। आपको बता दें कि जिले के सरवां गांव में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आये अमर सिंह ने कल रात यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही।
पढ़िए- सपा-बसपा गठबंधन से घबराई योगी सरकार ने उठाया ये कदम, मायावती को…
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन बनावटी है और यह ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है। अमर सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा कि सपा सरकार की तरह योगी सरकार भी नौकरशाही के प्रभाव में है और यही उनकी साख में बट्टा लगाने का कारक बनेगी।
फोटोः फाइल
_575161918_100x75.jpg)
_1980412378_100x75.jpg)
_1520439240_100x75.jpg)
_952635376_100x75.jpg)
_1148687548_100x75.jpg)