img

रायपुर।। आज कल एक शॉर्ट FILM सुर्ख़ियों में है । बता दें शहर के कुछ युवाओं ने चुपके से एक ऐसी शॉर्ट FILM बनाई है, जिसे देखकर लोग इतना उत्साहित हुए की अपनी जगह से खड़े हो गये।

शहर के कुछ युवाओं ने 110 साल की एक दादी की ऐसी जिंदगी देखी जो भीख से जुड़ी थी पर सीख भी दे रही थी। इस पूरे हकीकत को इन युवाओं ने कैमरे कैद कर लिया। ये शॉर्ट FILM एशियन FILM फेस्टिवल में सलेक्ट की गई और वहां स्क्रीनिंग के बाद इस FILM को 4 कटेगरी में अवार्ड से नवाजा गया है।

 

शॉर्ट FILM

 

जानिए पूरी कहानी

शहर के यंग FILM मेकर्स को मुंबई में हुए एशियन FILM फेस्टिवल में चार कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। 110 साल की रज्जो की जिंदगी को बयां करती शॉर्ट FILM Daai maa को बेस्ट FILM, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

इस कहानी को कैमरे में कैप्चर करने के लिए शॉर्ट FILM की टीम ने 10 दिन तक इस महिला को फॉलो किया। जो कहानी सामने आई वो बेहद चौकाने वाली थी। 110 साल की ये बूढ़ी अम्मा रज्जो बाई पूरे दिन चौक-चौराहों पर, मंदिर के सामने, दुकानों पर भीख मांगते हुए दिख जाती है।

शाम ढलते ही अम्मा भले ही अपना पेट भरे या नहीं पर उन पैसों से पकौड़े खरीदकर स्ट्रीट डॉग्स को खिलाती है। अम्मा बोल नहीं पाती पर उनकी आंखें ये जरूर कहती हैं कि उसे सुकून मिलता है ये सब करके।

यह भी पढ़ें.  इन महिला सैनिकों ने कहा, बन्दूक चलाने से ज्यादा करना पड़ता है सेक्स

अम्मा के पति की मौत होने के बाद वो एक बेटे की परवरिश के लिए भीख मांगने लगी। बेटा बड़ा हो गया। अब उसकी उम्र 35 साल है। वो पंक्चर की दुकान पर बैठता है पर अम्मा की जिंदगी नहीं बदली। बेटे ने चाहा कि मां भीख मांगना छोड़ दे पर अम्मा ने ये नहीं छोड़ा।

छोड़ती भी तो कैसे? जिन गली के कुत्तों को लोग मारते और दुत्कारते हैं वो शाम को उम्मीद भरी आंखों से अम्मा का इंतजार करते हैं। जानवर हैं तो क्या हुआ पर प्यार की भाषा तो वो भी बखूबी ही समझते हैं।

इस FILM को शहर के युवा के. शिवकुमार, मोहम्मद आमीर, एडिटर मयंक रायकवार और सुमन पांडेय ने इस शॉर्ट FILM में काम किया है।
जब इस GROUP की नजर दाई मां पर पड़ी तो इन्हें शॉर्ट FILM का IDEA आया था। बस क्या था। हाथों कैमरा लिया और 10 दिन तक बूढ़ी मां को फॉलो किया और छुप-छुपकर शूट किया।

इन युवाओं में उत्साह है। चूंकि FILM SOCIAL MEDIA जैसे प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही है और काफी शेयर हो रही है। FILM KSK FILM वर्क्स और एकलव्य प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है।

--Advertisement--