इस देश में लगातार 6 बार हुए बम धमाके, 160 लोगों की दर्दनाक मौत, 400 घायल

img

उत्तराखंड ।। हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका (Shri Lanka) के कोलंबो में ईस्टर संडे के मौके पर कई धमाकों (Blast in Sri Lanka) की खबर सामने आ रही है। एक स्थानीय पुलिस अफसर का कहना है कि एक के बाद एक 6 धमाके हुए। पहला धमाका राजधानी कोलंबो के कोछीकड़े स्थित सेंट एंटनी चर्च में हुआ जबकि दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटाया स्थित चर्च में हुआ।

पढ़िए-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 500 से ज्यादा हिंदुस्तानियों को फौरन इस देश को छोड़ने के लिए कहा, बताई ये बड़ी वजह…

वहीं कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल तथा किंग्सबरी होटल में भी धमाका हुआ। कुल मिलाकर ये धमाके 8 जगहों पर हुए हैं जिनमें अभी तक 160 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 400 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाकों के बाद श्रीलंका (Shri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई है। फिलहाल, पुलिसकर्मियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

फोटो- फाइल

Related News