नई दिल्ली ।। Social Media पर इन दिनों State Bank of India (SBI) की पूर्व चीफ अरुंधति भट्टाचार्य की 1 फोटो खूब वायरल हो रही है। इसमें वह जमीन पर तकिया लगाकर लेटी हुई नजर आ रही हैं।
तो देखने वाले लोग कह रहे हैं कि नौकरी छोड़ने के बाद अरुंधति की हालत ऐसी हो गई कि उन्हें जमीन पर सोना पड़ा। लेकिन इसकी सच्चाई तो कुछ और ही है। दरअसल, वह ब्रिटिश एयरवेज की मुंबई से लंदन जाने वाली फ्लाइट BS198 से सफर कर रही थीं।
इस दौरान विमान में गड़बड़ी होने पर इसमें सवार लोगों को न सिर्फ 19 घंटे फंसे रहना पड़ा, बल्कि उन्हें कई तरह की परेशानी भी उठानी पड़ी। प्लेन में धुआं भरने की शिकायत आने के बाद उसे अजरबैजन के बाकू हवाई अड्डे पर उतारा गया। उड़ान भरने के कुछ घंटों बाद ही इसे यहां डायवर्ट कर दिया गया था।
पढ़िए- इस भारतीय महिला की खूबसूरती बन गई बहुत बड़ी परेशानी, लोगों कहते है…
Media Reports के अनुसार, इस दौरान अरुंधति भट्टाचार्य को कई घंटों तक Airport lounge में रुकना पड़ा। अखबार ने अरुंधति से बातचीत के आधार पर बताया है कि इस दौरान ऐसे हालात पैदा हुए कि उन्हें कारपेट पर ही सोना पड़ा।
उन्होंने बताया है कि प्लेन में काफी गड़बड़ियां आ गई थीं। इस वजह से विमान को कई घंटों तक यहीं रुकना पड़ा। आपको बता दें कि अरुंधतति भट्टाचार्य ने साल 1977 में बतौर Probationary officer के तौर पर State Bank of India को जॉइन किया था।
तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों पर राज किया है। अरुंधति ने अपने बैंक के करियर को काफी चुनौती भरा कहा। उन्होंने बताया कि इतने सालों में काम, सहकर्मी के साथ काफी शहर भी बदले। देखिए वीडियो-
वीडियो सोशल मीडिया
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--