img

लखनऊ।। विधानसभा चुनाव के दौरान देश के सबसे बड़े समाजवादी कुनबे में मचे घमासान के चलते प्रदेश की सत्ता हाथ से जाने के बाद समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में अब सब-कुछ ठीक है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार और अपने पिता मुलायम सिंह यादव को लेकर कुछ एेसा ही बयान दिया है।

www.upkiran.org

अखिलेश यादव ने कहा है कि परिवार में अब सभी गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार एकदम ठीक है। सभी के साथ अब संबंध बहुत अच्छे हैं। पिता के साथ एक पुत्र का जैसा संबंध होना चाहिये, वैसा ही मेरा है और वैसा ही रहेगा। अभी भी मैं उनसे मिलकर आया हूँ। मैं लगातार उनसे मिलता हूँ। नेताजी ने अब आशीर्वाद दे दिया है और जब वह आशीर्वाद दे देते हैं तो रास्ता एकदम साफ हो जाता है। उन्होंने कहा कि नेताजी ने बसपा गठबंधन को भी आशीर्वाद दिया है। नेताजी ने मुझसे कहा कि गठबंधन अच्छा फैसला है। अब हमारे परिवार में सब कुछ ठीक है।

बीजेपी विधायक और साथियों ने मिलकर किया गैंगरेप, FIR दर्ज करवाने पर मिली धमकियाँ-पीड़िता ने…

मोदी और योगी की मुलाकात से सियासी माहौल गरम, मंत्रीमंडल में फेरबदल के साथ…

अखिलेश यादव ने इस दौरान वर्ष 2017 में हुये यूपी चुनाव परिणाम की भी बात की। उन्होंने कहा कि जो भी परिणाम आया उसके लिए मैं जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ। 2017 ने बहुत कुछ सीखाने-सीखने का मौका दिया है। शायद राजनीति में यह पल आना जरूरी होता है कि आप एक बार हारे। शायद हार ही आपको आने वाले समय का रास्ता दिखायेगी। जब उनसे चुनाव हारने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी जात और धर्म का बात रही थी, तो हमें भी इसकी बात करनी चाहिए थी।

Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ£Óñ¿ÓññÓñ¥ ÓñòÓÑç 325 ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò…

--Advertisement--