img

नई दिल्ली ।। फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म पद्मावती का विरोध किया है।


www.upkiran.org

खबर के अनुसार, इस बार सीएम शिवराज अपने राज्य एमपी में फिल्म पद्मावती की रिलीजिंग पर रोक लगा दी है। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि फिल्म पद्मावती में ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ किया गया है।

पढ़िए- अयोध्या में बनेगा राम मंदिर और लखनऊ में बनेगी मस्जिद, बोर्ड ने दिया प्रस्ताव

उन्होंने यह भी कहा कि पद्मावती जी के सम्मान खिलाफ सीन दिखाए गए, तो फिल्म पद्मावती के मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होगी। आपको बता दें कि फिल्म के विवादों के चलते पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने भारतीय जनता पार्टी निशाना साधा है।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पूरा विवाद ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यह एक राजनीतिक पार्टी द्वारा बोलने और लिखने की आजादी को समाप्त करने का सोची समझी योजना है। उन्होंने आगे इस मामले पर हो रहे विवाद और देश भर के माहौल को ‘सुपर इमरजेंसी’ बताया। ममता ने आगे कहा कि इसके खिलाफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक हो जाना चाहिए।

पढ़िए- चित्तौड़ से ताल्लुक रखने वाले इस शख्स ने देखी फिल्म’पद्मावती’, किया ये खुलासा

आपको याद दिला दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इस फिल्म के कुछ द्रश्यों पर राजपूत समेत अन्य धर्म के लोगों को भी आपत्ति है। जिसके कारण वश फिल्म को बैन करने मांग की जा रही है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ£ÓÑï ÓñàÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ£ÓÑï Óñ©ÓÑç Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ▓ÓÑ£ Óñ¬Óñ¥Óñ»ÓÑç ÓñÁÓÑï Óñ¬ÓñªÓÑìÓñ«Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»ÓÑç Óñ©ÓÑ£ÓñòÓÑïÓñé Óñ¬Óñ░ ÓñëÓññÓñ░Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óññ ÓñòÓñ░ Óñ░Óñ╣ÓÑç- Óñ£Óñ¥ÓñÁÓÑçÓñª

--Advertisement--