टॉस के वक्त सुरेश रैना ने बताया- कप्तान धोनी टीम में कब वापसी करेंगे, फैंस जरूर जानें

img

नई दिल्ली ।। IPL 2019 का 33वां मैच CSK और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में चेन्नई की कप्तानी करने वाले सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की की तरफ से शेन वाटसन और डू प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की शानदार साझेदारी की। परंतु उसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया।

पढि़एः20 साल के इस गेंदबाज़ से प्रीति ज़िंटा ने कहा- थैंक्यू मेरी जान, वजह जानकर आप भी यही कहेंगे!

अंत के समय में रविंद्र जडेजा ने जहां 20 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली तो वही अंबाती रायडू ने 21 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली और चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन का स्कोर खड़ा किया।

महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में CSK की बल्लेबाजी कल पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। इससे पहले खेले गए मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी ने खराब परिस्थिति से टीम को निकालते हुए अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई थी। कल उनकी अनुपस्थिति में टीम ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया। इससे ये लगता है कि CSK की टीम महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर काफी निर्भर करती है।

आपको बता दें कि इस मैच में धोनी की जगह कप्तानी करने वाले सुरेश रैना ने टॉस के समय यह बताया था कि धोनी पहले से काफी बेहतर है। परंतु आज के मैच में वह आराम लेना चाहते थे। अब वह अगले मैच में वापसी करेंगे। इस मैच में धोनी की जगह विकेटकीपिंग में सैम बिलिंग्स को मौका दिया गया।

फोटो- फाइल

Related News