img

लखनऊ ।। यूपी के बस्ती जिले से एक बहुत शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक लेखपाल पर BA की एक छात्रा ने नौकरी का झांसा देकर पिछले 2 साल से शारीरिक शोषण (यौन क्रिया) करने का आरोप लगाया है।

फिलहाल पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए लेखपाल को अरेस्टकर जेल भेज दिया है।

पढ़िए- विमान में महिला के सामने यात्री करने लगा गंदी हरकत, मामला दर्ज

आपको बता दें कि आरोपी लेखपाल और पीड़िता की 2 साल पहले बस में सफर के दौरान फैजाबाद में मुलाकात हुई। लड़की का आरोप है कि लेखपाल ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर अपने झांसे में फंसा लिया। लेखपाल सिद्धार्थ नगर में तैनात है।

नौकरी दिलाने के नाम पर उस ने बस्ती में कई बार उसका यौन शोषण किया। इसके बाद वह युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं उसने लड़की अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई। जिसके आधार पर वह लड़की को परेशान करता था। आखिरकार पीड़िता इन सब से तंज आकर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

फोटो- प्रतीकात्मक

--Advertisement--