img

नई दिल्ली ।। राष्ट्रीय जनता दल ने विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के बाद से एनडीए की मुश्किलें बढ़ गई हैं और तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा दांव भी खेला है।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देकर एक बार फिर नीतीश कुमार के सामने मुश्किल है खड़ी कर दी है। आरजेडी कोटे से विधान परिषद चुनाव में 4 प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। राजद की तरफ से प्रत्याशियों के नाम सबसे पहले तय कर लिए गए हैं अब तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं।

पढ़िए- तेज प्रताप ने अपनी शादी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा लालू से…

तेजस्वी यादव की तरफ से जिन प्रत्याशियों को तय किया गया है, उससे स्पष्ट है कि सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चयन किया गया है। ऐसे में भाजपा और जनता दल यूनाइटेड को जातिगत समीकरण को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

पढ़िए- खुशखबरी: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मिलेगी…

आपको बता दें कि राजद ने चार प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं उनमें पूर्व सीएम राबड़ी देवी के अलावा रामचंद्र पूर्वे, सैयद खुर्शीद मोदसीन और संतोष मांझी को टिकट मिलना तय माना जा रहा है।

गौरतलब यह है कि तेजस्वी यादव ने खुर्शीद मोहसीन को टिकट देकर नीतीश कुमार के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। खुर्शीद अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, और वह जिस जिले के निवासी हैं वह नीतीश कुमार का भी गृह जिला है। अब नीतीश कुमार के सामने आरजेडी के इस रणनीतिक चाल को ध्वस्त करने की बड़ी चुनौती होगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¼ÓÑ£ÓÑÇ ÓñûÓñ¼Óñ░ : ÓñçÓñ© Óñ©ÓÑÇÓñƒ Óñ©ÓÑç Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ▓ÓÑ£ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ▓ÓÑïÓñòÓñ©Óñ¡Óñ¥ 2019 ÓñòÓñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ, Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ…

 

--Advertisement--