www.upkiran.org
उत्तराखंड ।। पिछले साल देश में हुई नोटबंदी के दौरान कई घंटों तक बैंक की लाइन में खड़े रहने के बाद भी रूपए न मिलने पर एक बूढ़ा व्यक्ति बच्चों की तरह रोने लगा था। फिर कई दिनों तक उस बूढ़ें व्यक्ति की रोती हुई फोटों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया।
WATCH: Nand Lal (ex-Serviceman clicked in iconic #demonetization pic) praises the Government (NOTE: Strong Language) pic.twitter.com/ik4vaHYNvF
— ANI (@ANI) November 8, 2017
उसके बाद में उनकी पहचान रिटायर्ड जवान नंदलाल के रूप में हुई थी और उनकी उम्र करीब 80 साल है।
पढ़िए- नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने लिया अब ये नया फैसला
खबर के मुताबिक, इनकी पहचान तब हुई जब नोटबंदी का विरोध कर रही पार्टियों ने उन्हें नोटबंदी का पीड़ित बताया और केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा।
आपको बता दें कि देश में नोटबंदी के दौरान बुजुर्ग नंदलाल गुरुग्राम के एक Bank से रूपए
निकालने के लिए पहुंचे थे। हालांकि नोटबंदी के 1 वर्ष पश्चात जब एक चैनल ने उनके हाल जानने चाहे तो उन्होंने मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले को सही बताया है।
पढ़िए- VIDEO: मोदी के विरोध के बीच GST का ये गाना हो रहा है लोकप्रिय
बुजुर्ग ने बताया कि शुरू में परेशानी हुई, लेकिन अब सब ठीक है। उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी से किस को क्या लाभ हुआ, मुझे इसका पता नहीं पर पहले मुझे कोई नहीं पूछता था। अब सभी पूछते हैं।
पढ़िए- नोटबंदी के बाद बजट पेश जानिए क्या है ख़ास
अब तो बैंकवाले भी हमारी बात सुनते हैं। नंदलाल आगे कहते हैं, ‘ मोदी सरकार जो भी फैसले करती है वो जनता के हित में करती हैं। मैं सरकार के हर फैसले का समर्थन करता हूं।’
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--