क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन 2 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज टीम में मिली जगह!

img

ऩई दिल्ली ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने शनिवार को 30 से शुरु हो रहे World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस 10 क्रिकेटरों की लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके इन दो खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज टीम में मिली जगह! उस खिलाड़ियों का नाम है ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड।

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो ने अक्टूबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। बावजूद इसके वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ड्वेन ब्रावो को World Cup 2019 के लिए रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की बेवसाइट पर ड्वेन ब्रावो के साथ-साथ अक्टूबर 2016 में आखिरी वनडे मैच खेलने वाले ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को भी रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है।

पढ़िए-युवराज सिंह के लिए बड़ी खुशखबरी, World Cup के लिए इंग्लैंड जाएंगे युवी!

अक्टूबर 2014 से ड्वेन ब्रावो ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। ड्वेन ब्रावो ने आखिरी बार अपनी कप्तानी में भारत का दौरा किया था, लेकिन बोर्ड से हुए विवाद के बाद वे स्वदेश रवाना हो गए थे। हालांकि, बाद में वह T-20 इंटरनेशनल मैच में दिखे। ड्वेन ब्रावो ने सितंबर 2016 में आखिरी बार वेस्टइंडीज टीम की जर्सी पहनी थी। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस मैच के बाद ड्वेन ब्रावो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नज़र नहीं आए और बाद में उन्होंने संन्यास ले लिया।

वेस्टइंडीज क्रिकेट की सिलेक्शन कमिटी के इंटरिम चेयरमैन रॉबर्ट हाइन्स ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है वो हमारी जरूरतों को पूरा करते हैं। अगर किसी रिप्लेसमेंट की आवश्यकता पड़ती है, तो इन खिलाड़ियों को शामिल कर टीम को बैलेंस्ड बनाया जा सकता है।

जिन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, वे अनुभवी और मजबूत खिलाड़ी हैं। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ी हैं। 19-23 मई के बीच साउथम्प्टन में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ट्रेनिंग कैंप के जरिए World Cup की तैयारियों को और पुख्ता करेगी। 22 मई को वेस्टइंडीज को साउथम्प्टन में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी खेलना है।

फोटो- फाइल

Related News